Solar fencing scheme will be made to protect crops from animals फसलों को पशुओं से बचाने के लिए बनाई जाएगी सोलर फेंसिग योजना

0
156
  • Table of contants
  • सोलर फेंसिग योजना
  • सोलर फेंसिग के लिए तैयार की जायेगी योजना
  • मुख्यमंत्री ने पॉली हाउस एवं पैक हाउस बनाने के निर्देश ।

सोलर फेंसिंग योजना

देश में किसानों की फसलों को जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से काफी नुक़सान होता है। इसके अलावा किसानों को खेतों की रखवाली करने के लिए परेशान भी होना पड़ता है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा किसानों की मेहनत से उपजाई जाने वाली फसलों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि अधिकारियों को खेतों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को खेत सुरक्षा योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने और खेतों की तार फेंसिंग के लिए प्रोत्साहन योजना बनाने के निर्देश दिए।

सोलर फेंसिग के लिए तैयार की जायेगी योजना

मुख्यमंत्री ने निराश्रित पशुओं, जंगली जानवरों से कृषि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसानों को सोलर फेंसिग के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि वन रोज अथवा निराश्रित पशुओं के कारण किसानों की फसलों को नुक़सान होने की सूचना मिलती रहती है। इसके स्थाई समाधान के लिए हमें किसानों को सोलर फेंसिंग के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने खेत सुरक्षा योजना को चरणबद्ध रूप से लागू किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पहले चरण में वन विभाग और कृषि विभाग संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर वन क्षेत्र से लगी कृषि भूमि का आँकलन करेंगे। उसके बाद वहाँ सोलर फेंसिंग करायी जाएगी। इसके बाद नदी किनारे की कृषि भूमि की सोलर फेंसिंग करायी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोलर फेंसिंग के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने पॉली हाउस एवं पैक हाउस बनाने के निर्देश ।

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके तहत कृषक उत्पादक संगठनों (एफ़.पी.ओ.) को ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर वेयरहाउस बनाने व संचालन कार्य से जोड़ने की बात कही। इसी प्रकार पॉली हाउस व पैक हाउस बनाए जाएँ तथा कृषि विज्ञान केंद्रों में जैविक उत्पादों की टेस्टिंग लैब स्थापित की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कृषि विभाग को उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के साथ मत्सय विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here